Yogi Adityanath को Keshav Prasad Maurya क्या Uttar Pradesh में चुनौती दे पाएंगे?(BBC Hindi)

2024-07-18に共有
14 जुलाई 2024. लखनऊ में बीजेपी की बैठक चल रही थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में यूपी सरकार के दो शीर्ष नेताओं ने यूपी के अंदर बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन की अलग-अलग वजहें गिनवाईं. इन दोनों के बयानों और अलग-अलग मुलाक़ातों के बाद यूपी में बीजेपी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे.

रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: नवीन नेगी
वीडियो: शाहनवाज़ अहमद

* ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-
   / @bbchindi  

* बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-

फ़ेसबुक- www.facebook.com/BBCnewsHindi
ट्विटर- twitter.com/BBCHindi
इंस्टाग्राम- www.instagram.com/bbchindi/
व्हाट्सऐप- www.whatsapp.com/channel/0029Vaf8zY1ElagsEvZ4Gp1I

बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hi…

コメント (21)
  • असली लड़ाई योगी बनाम शाह की है , मौर्य जी के कंधे पर शाह की बन्दूक है। बाकी सब मोहमाया है। कुल मिलाकर केंद्रीय और प्रदेश सरकार तथा संगठन को समझना होगा कि रोजगार दिए बिना और मंहगाई पर प्रहार किए बिना बीजेपी का भला नहीं हो सकता।
  • बीजेपी के यूपी में खराब प्रदर्शन का कारण बेरोजगारी और पेपर लीक का होना है
  • योगी vs मौर्य ❌ योगी vs शाह ✅ जो नेता खुद का चुनाव नहीं जीत पाता वो क्या चुनौती बनेगा।
  • मौर्य के कंधे पर अमित शाह की बंदूक है । बाकी बीजेपी के हार का कारण यूपी में वेकेंसी ना आना और पेपर लीक होना और दलित के बीच संविधान और आरक्षण खत्म करने का डर जिसे सपा को दलित वोट एकतरफा चला गया जो कभी नहीं जाता था। बीजेपी के गलत समीकरण से टिकट बटवारा भी बहुत बड़ा कारण था। वो लोग जो कभी सपा को वोट भी नहीं देते थे उन्होंने भी दिया कारण था पेपर लीक और वेकेंसी ना आना
  • योगी से बड़ा नेता BJP कोई नहीं है मोदी है बस
  • जो अब भी बेरोजगारी ,अवारा पशुओं और मँहगाई को इग्नोर करेगा,उसका हश्र बुरा होगा। जय हिन्द।
  • यूपी को केवल योगी जी ही संभाल सकते है बाकि किसी के बस की बात नही। योगी जी के पहले वा दूसरे कार्यकाल से पहले यूपी राजनीतिक अस्थिरता, नेताओ के संरक्षण में पलने वाले अपराधों गुण्डागर्दी पिछडेपन रंगदारी अपहरण के मामले में बदनाम राज्य था। आज यूपी इन सब कमियों को बहुत पीछे छोड़ चुका है। यूपी के लोगों को योगी मिलना बहुत भाग्य की बात है।
  • Yogi जी के पीछे बहुत बड़ा साजिश रची जा रहे हैं....
  • CM Yogi will be the next Prime Minister. There is no comparison.
  • जो व्यक्ति सात वर्ष से सत्ता की मलाई खा रहा है,वो सरकार और संगठन का अंतर बता रहा है।
  • Mourya pre nursery ke student hai aur yogi ji college ke letreure 😂
  • बिल्कुल मौर्य जी योगी को हटाकर यूपी के मुख्यमंत्री बन जाएंगे अगर बीबीसी , राहुल मसीह और जाॅर्ज सोरोस मदद कर दें तो ।
  • केशव और up bjp अध्यक्ष दोनों ने मिलकर योगी तथा बीजेपी की पोजीशन को खराब किया
  • जो अपने नहीं जीत पाए वह योगी तुलना कर रहे हैं योगी की लोकप्रियता बढ़ रही है इस लिए लोग को बुरा लग रहा है योगी को नकारना मतलब बड़ी हार