जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा कर दिया #EP1991 @apkaakhbar

543,929
228
Publicado 2024-07-26
#jagdeepdhankhar #rahulgandhi #sansad #soniagandhi #indragandhi #indiaalliance #pradeepsinghanalysis #apkaakhbarlatestnews

जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा कर दिया #EP1991 @apkaakhbar

संविधान ख़तरे में का नारा लगाकर कांग्रेस ने अपने लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर ली है। इस मुद्दे पर उसका रिकॉर्ड आपराधिक कृत्यों से भरा पड़ा है। इमरजेंसी उसका सबसे बड़ा अपराध है। इसका कोई जवाब कांग्रेस के पास नहीं है। उसके लिए समस्या यह भी है कि इस मुद्दे पर वह अपने सहयोगी दलों को किस तरह समझाए। लोकसभा चुनाव में संविधान पर ख़तरे का मुद्दा उठाकर चुनाव में फ़ायदा मिला। इससे इतरा रही कांग्रेस अब दबाव महसूस कर रही है। इमरजेंसी का जिन्न बोतल से बाहर निकल आया है। उसे वापस बोतल में बंद करना अब कांग्रेस के बस की बात नहीं है।

jagdeepdhankhad
#jagdeepdhankhad
jagdeep dhankhad
jagdeep dhankhar
jagdeep dhankhard
jagdeep dhankhad news
jagdeep dhankhad oaths
jagdeep dhankar
jagdeep hankhad politics
governor jagdeep dhankhad
jagdeep dhankhar on cpi mp
jagdeep dhankhad wb governor
রাজ্যপাল jagdeep dhankhar
governor jagdeep dhankhar
jagdeep dhankhar in kolkata
jagdeep dhankhar west bengal
jagdeep dhankhar wb governor
jagdeep dhankhar slams cpi mp
jagdeep dhankhad on rahul gandhi

Todos los comentarios (21)
  • पिछले १० साल से जनता द्वारा एक चुने प्रधान मंत्री को नहीं मानता विपक्ष … हमेशा संबिधान दिखाते … इसलिए अब इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करना ही चाहिए !!
  • सरकार को रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए। ताकि कांग्रेस पार्टी का सच आम लोगों तक पहुंचे।
  • प्रदीप जी इस महत्वपूर्ण मुद्दे को पब्लिक डोमेन में शेयर करने के लिए आप की राष्ट्रवादी पत्रकारीता को बहुतबहुत साधुवाद
  • देशहित के मुद्दे उठाने लिये आभार।धन्यवाद। नमन है ।
  • यह देश वास्तव मे कॉंग्रेस मुक्त भारत चाहता है, जिस दिन ऐसा हो गया देश बदल जायेगा।
  • ओम बिड़ला को जयदीप धनखड से सीख लेना चाहिए , सदन की कार्रवाई चलाने की,
  • @govindjade6048
    काँग्रेस ने संविधान जो मुद्दा उठाया है उसका जबाब आणीबाणी की घटनाए ओर न्यायमूर्ती शाह कमिशन सार्वजनिक करके देना चाहिए.
  • बहुत महत्व पूर्ण सूचना आपने सनातनिओं को बताई है. धन्यवाद.
  • @uswr29087
    कांग्रेस की हालत देखकर मुझे यक़ीन होने लग गया है कि हर पाप का हिसाब सूत समेत देना पड़ता है !
  • @maratha465
    धनखड साहब संविधान के अंतर्गत जिस तरह से राज्यसभा नियंत्रित करते है वो काबिले तारीफ हैं ! ओम बिरलाजी उनसे प्रेरणा ले तो काँग्रेस को लोकसभा में पसीने छुटेंगे !🙏🚩🚩
  • @user-tl7th8cz1p
    इंदिरा गाँधी ने 77 में लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद इमरजेंसी हटाई।, पहले नहीं।
  • @umasharda1828
    शाह कमिशन रिपोर्ट जल्दी सार्वजनिक होनी चाहिए
  • @drramkushalsingh
    शाह कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक होना चाहिए।
  • संविधान की प्रति दिखा दिखा कर राहुल गांधी ने भूले बिसरे आपातकाल के अत्याचार के ज़ख्म को हरा कर दिया और 22-25 साल के नवयुवक लोग भी इसे गूगल में खोज रहे हैं
  • @bankimjoshi2059
    सार्वजानिक होना अत्यंत आवश्यक है.
  • @VipinKumar-px3nb
    शाह आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए और जनता को गांधी परिवार की असलियत सामने लाया जाना चाहिए।
  • @ashokshukla3708
    यदि शाह कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई तो आनंद खूब आएगा
  • @SongsBySharad
    नमस्कार सर. कौंग्रेस को भारत से पूरी तरह हटाना पड़ेगा नहीं तो देश का सर्वनाश हो सकता है.
  • यह एक बहुत अहम मुद्दा उठाया है, दीपक जी ने, और सरकार को खास ध्यान देना चाहिए और किसी भी कीमत पर शाह कमीशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए और पूरे देश में भी इसकी चर्चा होनी चाहिए।
  • आपातकाल के वो दृश्य आज भी याद हैं जब किसी कांग्रेसी छुटभैय्ए की शिकायत पर लोगों को जेल में डाल दिया गया और जमानत भी नहीं होती थी। आपका विश्लेषण सटीक है, साधुवाद प्रदीप सर।